कोण्डागांव

अंतिम छोर में काम कर रहे शिक्षकों को विधायक ने किया सम्मानित
06-Sep-2023 9:32 PM
अंतिम छोर में काम कर रहे शिक्षकों को विधायक ने किया सम्मानित

सेवानिवृत्त शिक्षकों का लिया आशीर्वाद

कोण्डागांव,  6 सितंबर। कोण्डागांव जिला के अंतिम छोर माने जाने वाले मर्दापाल क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया है। 

इसी कड़ी में उन्होंने मंच से सेवानिवृत हो चुके क्षेत्र के शिक्षकों का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया समेत क्षेत्र के सम्माननीय जन भी मौजूद रहे।

 शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को मर्दापाल के नवीन आईटीआई भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप मौजूद रहे। 

विधायक चंदन कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान अपने शिक्षक जीवन का अनुभव साझा करते हुए समाज के उत्थान के लिए शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। 

विधायक चंदन कश्यप ने मर्दापाल जैसे दुर्गम क्षेत्र में शिक्षण कार्य में अपनी भूमिका बखूबी निभाने के चलते क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया। 


अन्य पोस्ट