कोण्डागांव

बच्चों के प्रति समर्पण ने दिलाया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 सितंबर। आज राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कोंडागांव जिले की प्राथमिक शाला जोन्दरपदर में पदस्थ प्रधान पाठक मधु तिवारी को डॉ. मुकुटधर पांडे स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर पर राजधानी रायपुर के राज भवन दरबार हाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कोंडागांव जिले की प्राथमिक शाला जोन्दरपदर में पदस्थ प्रधान पाठक मधु तिवारी को डॉ मुकुटधर पांडे स्मृति पुरस्कार से राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशस्ति पत्र शॉल-श्रीफल व पचास हजार की सम्मान राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला उपस्थित रहे।
बच्चों के प्रति समर्पण व लगन उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने शिक्षा में नवाचार साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को उनकी कला संस्कृति व शिक्षा से जोडक़र कार्य करने से उन्हें यह मुकाम मिला। शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक सांस्कृतिक शैक्षिक गतिविधियों से जिला व राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
लेखन कार्य से जुडक़र समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करती रहीं। अपनी लेखनी से बाल मनोभावों को अपनी कहानियों में बखूबी चित्रित किया।आकशवाणी, दूरदर्शन से मधु की कविता ,कहानी का प्रसारण हुआ है।सशक्त मंच संचालन से जिला राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई।