कोण्डागांव

9 साल से फरार आरोपी पकडय़ा
05-Sep-2023 9:45 PM
9 साल से फरार आरोपी पकडय़ा

कोंडागांव, 5 सितंबर।  नौ साल से फरार आरोपी को थाना कोंडागांव पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया।

थाना कोंडागांव के धारा 279,337,338,304(ए) आईपीसी , एम वी एक्ट 66/192 के स्थाई वारंटी श्यामलाल मरकाम उम्र 40 साल निवासी ग्राम मसोरा पटेल पारा थाना कोंडागांव को उसके घर में जाकर पता तलाश किया। उसे पकड़ कर न्यायालय कोंडागांव में पेश किया गया । आरोपी को पकडऩे में थाना कोंडागांव के उप निरी.अखिलेश धीवर,प्र.आर.अशोक मरकाम,आर. करण ध्रुव व थाना स्टाफ का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट