कोण्डागांव

कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनेगी, होंगे कई आयोजन
04-Sep-2023 8:57 PM
कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनेगी, होंगे कई आयोजन

  यादव समाज की बैठक में बनी रूपरेखा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 सितंबर।
नगर के राधाकृष्ण मंदिर में यादव समाज के प्रमुखों ने एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 

 इस बैठक के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर को धूमधाम से मनाने के उपायों पर विचार किया गया। इस विशेष दिन को और भी खास बनाने के लिए जिला स्तरीय जन्माष्टमी पर्व का आयोजन कोंडागांव सर्व यादव समाज ने किया। इस आयोजन में कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को समझाने और मनाने के लिए विस्तारित चर्चाएं की गईं।  इस अवसर पर एक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो कृष्ण मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक व मर्दापाल रोड तक जाएगी। 

यह शोभायात्रा 11 से लेकर 1 बजे तक चलेगी। पार्किंग की सुविधा के लिए बाजार परिसर में व्यवस्था की गई हैं और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई हैं, ताकि लोग इस धार्मिक महोत्सव का आनंद उठा सकें। 

इस अवसर पर सभी ब्लॉकों के लिए दो फ्लैक्स तैयार करने की अपील की गई हैं और हर चौक चौराहे में फ्लैक्स लगाने का आदेश दिया गया है। 

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों से पीतांबर वस्त्र पहनने का आग्रह किया गया है। इस दौरन सर्व समाज के भक्तों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।इस बैठक में समाज के साधु यादव जिला उपाध्यक्ष, बिरश यादव संभाग सचिव, गुड़ु राम पाल यादव सम्भाग अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, दिनेश यादव जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, हेमंत यादव ब्लॉक अध्यक्ष कोंडागांव  सनत यादव माखडी ब्लॉक संरक्षक खुरशो यादव, सचिव बृजलाल यादव, अनिल यादव, जयलाल यादव, मनीराम यादव, मनोज यादव, कृष्ण यादव, राम प्रसाद यादव, हरिलाल यादव, शिवकुमार यादव, नंदलाल यादव और अन्य प्रमुखगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट