कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई को प्रांताध्यक्ष ने अनुचित और अन्याय पूर्ण कहा है।
इस संबंध में संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि सरकार की यह कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित और अन्याय पूर्ण है। क्योंकि कोई भी कर्मचारी अपने वास्तविक हक और अधिकार के साथ ही सरकार के द्वारा किए गए वायदे को लेकर ही हड़ताल करता है और यह उसका संविधान में प्रदत्त प्रजातांत्रिक अधिकार है। सरकार द्वारा बर्खास्त की कार्रवाई पूरी तरह से दमन पूर्ण कार्रवाई है। जिसका संघ कड़े शब्दों में निंदा एवं विरोध करता है।
संघ सरकार से अपील व मांग करता है कि सर्वप्रथम सभी कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से शून्य किया जाए एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के पदाधिकारी से सरकार बातचीत करें और बातचीत के रास्ते से ही इस समस्या का समाधान किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की जी जायज मांगें हैं, सरकार उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र पूर्ण करें।