कोण्डागांव

रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान, ली स्वच्छता शपथ
02-Sep-2023 9:20 PM
रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान, ली  स्वच्छता शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितंबर।
स्वच्छता पखवाड़ा  एक से पन्द्रह सितम्बर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  जैतपुरी ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया एवं स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्कूल परिसर व आसपास की साफ सफाई की।

स्कूली बच्चों को कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी ने स्वच्छता का महत्व समझाया सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान से सावधान किया। प्राचार्य राजकुमार रामटेके ने शारिरिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल में उपस्थित सभी शिक्षकों अधिकारी कर्मचारी हमेशा स्वयंसेवक एवं स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली।


अन्य पोस्ट