कोण्डागांव

बच्चों ने राखी बांध पेड़ों की रक्षा की ली शपथ
31-Aug-2023 9:50 PM
बच्चों ने राखी बांध पेड़ों की रक्षा की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागाँव, 31 अगस्त।
रक्षा बंधन पर्व  पर प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों की सुरक्षा  के प्रति बालमन में जागरूकता, पेड़ पौधों के प्रति लगाव पैदा करने के उद्देश्य से रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया। अनुपयोगी सामग्री से राखी बना पेड़ को राखी बाँधी। नन्हें मुन्ने बच्चों ने राखी बांध पेड़ों की रक्षा की शपथ ली।

प्रधान पाठक मधु तिवारी ने बच्चों के सहयोग से अनुपयोगी सामग्री जैसे कपड़े की कतरन, टूटी सीडी ,कागज के कतरन कान की बाली आदि से विशाल राखी का निर्माण किया। सभी बच्चों ने पेड़ को सामूहिक रूप से रक्षा सूत्र बांध उनकी सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली। साथ ही बच्चों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ, प्राण वायु आक्सीजन नदियों का संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले नुकसान  आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों सहित शिक्षिका स्मिता  नेताम, स्वसहायता समूह की महिला उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट