कोण्डागांव

आयुष औषधालय बोरगांव को मिला प्रथम पुरस्कार
30-Aug-2023 7:54 PM
आयुष औषधालय बोरगांव को मिला प्रथम पुरस्कार

  अनतपुर को आयुष केंद्र श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 अगस्त।
कायाकल्प आयुष अंतर्गत आयुष औषधालय बोरगांव को प्रथम पुरस्कार व आयुष केंद्र अनतपुर को आयुष केंद्र श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला। कलेक्टर ने दोनों केन्द्रों के प्रभारियों को सम्मानित किया।

‘कायाकल्प आयुष’ अंतर्गत चयनित संस्थाओं को प्रोत्साहित तथा पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था।

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित कायाकल्प आयुष कार्यक्रम में शासकीय आयुष संस्थाओं में स्वच्छता संक्रमण नियंत्रण, भवन एवं परिसर रखरखाव, हर्बल गार्डन की स्थापना, केंद्र सौंदर्यीकरण के साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सेवा गुणवत्ता आधारित मानकों के आधार पर वर्ष 2023 हेतु उत्कृष्ट आयुष संस्था के रूप में शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरगांव को संभाग स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया है। औषधालय की गुणवत्ता बरकरार रखने 75000 राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।

वहीं आयुष केंद्र श्रेणी में आयुष केंद्र अनतपुर जिला कोंडागांव को द्वितीय पुरस्कार प्रशस्तिपत्र तथा 50,000 की राशि का चेक दिया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने दोनों केन्द्रों के प्रभारियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।

ज्ञात हो कि कायाकल्प आयुष की पहल करने वाला छग देश का पहला राज्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ कोण्डागांव रमेश जांगड़े सहित आयुष विभाग से जिला आयुर्वेद अधिकारी जगदलपुर डॉ़. जेआर नेताम, नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रभान वर्मा, आयुर्वेद औषधालय बोरगांव प्रभारी डॉ. योगेश विश्वकर्मा, आयुष केंद्र अनतपुर प्रभारी डॉ. विनोद बिहारी धर, फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट