कोण्डागांव

पुरुष वर्ग में फरसगांव एवं महिला वर्ग में कोंडागांव का रहा दबदबा
30-Aug-2023 7:47 PM
पुरुष वर्ग में फरसगांव एवं महिला वर्ग में कोंडागांव का रहा दबदबा

जिला छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का रंगारंग समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 30 अगस्त।  तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2023 का समापन समारोह स्टेडियम ग्राउंड कोंडागांव में मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। पुरुष वर्ग में फरसगांव एवं महिला वर्ग में कोंडागांव का दबदबा रहा। समस्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि चंदन कश्यप अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्पी विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर, विशिष्ट अतिथि देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव, भगवती पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोड़ागांव एवं अन्य जन प्रतिनिधियों तथा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ,डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीम अनिकेत साहू ,तहसीलदार विजय मिश्रा, अधिकारी कर्मचारी , प्रतियोगिता में भाग  लेने वाले समस्त प्रतिभागी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं  पुष्प अर्पित कर समापन समारोह कार्यक्रम  का शुभारंभ किया गया।

 तत्पश्चात मंचासीन  अतिथियों को पुष्प गुच्छा भेंट  कर स्वागत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर इंग्लिश मीडियम आत्मानंद विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड आरकाछेपड़ा  एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडागांव की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो काफी आकर्षक रहा।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तृतीय दिवस 0-18 आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला वर्ग का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गेंडी ,विल्लस ,कबड्डी ,खो खो ,एवं रस्सा कसी में फरसगांव प्रथम रहा, वहीं बालिका वर्ग बिल्लस, पिट्टूल, बांटी , कुश्ती ,रस्सी कूद ,एवं खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने दबदबा बरकरार रखा । जबकि गिल्ली डंडा, दौड़, रस्सा कसी  में माकड़ी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के प्रतिभागी चंदन कश्यप एवं देवचंद मातलाम के हाथों  सम्मानित किए गए। 


अन्य पोस्ट