कोण्डागांव

किराना दुकान से अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
29-Aug-2023 9:18 PM
किराना दुकान से अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 29 अगस्त। आज पुलिस ने किराना दुकान से अवैध रूप से बेचने के लिए रखी अंग्रेजी शराब जब्त की। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के अनुसार 29 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लिलेन्द्र दीवान (28 वर्ष) कुसमा भट्टीपारा थाना व जिला कोण्डागांव के किराना दुकान में अवैध रूप से बिक्री हेतु अंग्रेजी शराब तीन बक्सा रखने पाये जाने पर छापा मारा। आरोपी के कब्जे अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 25.920 बल्क लीटर  किमती 17280 / रूपये को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोण्डागांव में धारा 34 (2) आब एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट