कोण्डागांव

स्कूली छात्राओं को दी कानूनी जानकारी
28-Aug-2023 8:57 PM
  स्कूली छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

गुड टच-बैड टच के बारे में बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 अगस्त। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

व्यवहार न्यायालय केशकाल से आईं अधिवक्ता मनीषा तिवारी के द्वारा कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेडख़ानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम के बचाव और उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई। 

 स्कूली बालिकाओं ने उक्त कानूनी जानकारियां पाकर काफी खुशी जाहिर की। संस्था की प्राचार्या सुनीति सोनी ने विधिक सेवा कार्यक्रम की टीम को धन्यवाद देते हुए समय समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने का आग्रह किया। इस दौरान शासकीय कन्या शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट