कोण्डागांव

लगन से पढऩे पर बल, छात्र-छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी
28-Aug-2023 8:56 PM
लगन से पढऩे पर बल, छात्र-छात्राओं  की शंकाओं का समाधान भी

कॉलेज में प्राध्यापक-विद्यार्थी परिचय कार्यक्रम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अगस्त।
शासकीय नवीन महाविद्यालय मर्दापाल में प्राध्यापक-विद्यार्थी परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कला,  वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय के सभी नियमित नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय के प्राध्यापकों से परिचय करवाया गया। 

संस्था के प्राचार्य तिलक चन्द्र देवांगन ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से लगन के साथ पढऩे की सलाह दी। अंग्रेजी विषय के अतिथि व्याख्याता कुंदन कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें अंग्रेजी को अपनी पढ़ाई के साथ साथ दैनिक जीवन में भी जोडऩा है। हिंदी की अतिथि व्याख्याता केशरी सिन्हा ने समझाया कि हिंदी में व्याकरण का ज्ञान बहुत ज़रूरी है साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के अभिवादन और पत्र लिखने की शैली का ज्ञान स्नातक स्तर पर सिखाया जाएगा।

 भौतिक शास्त्र की अतिथि व्याख्याता प्रीति यादव ने छात्रों को भयमुक्त होकर अध्ययन करने का सुझाव दिया। समाजशास्त्र विषय के अतिथि व्याख्याता राजहंस अम्बादे ने छात्रों को अपने समाज से जुडऩे और सबको जोड़ते हुए अध्ययन करने की बात कही। प्राणीशास्त्र के अतिथि व्याख्याता केश कुमार नेताम ने दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व छात्रों को समझाया। राजनीति विज्ञान की अतिथि व्याख्याता पुष्पा जायसवाल ने विद्यार्थियों से अपनी बात साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में राजनीति के मूल सिद्धांतों का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है।

 वाणिज्य के अतिथि व्याख्याता प्रतीक गौर ने वाणिज्य और व्यवसाय शब्द के मध्य के अंतर की भ्रांतियां दूर कीं। इतिहास विषय की अतिथि व्याख्याता करुणा देवांगन ने विद्यार्थियों को इतिहास के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में इतिहास विषय के महत्व को बताया।

कार्यक्रम का संचालन रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आगामी लक्ष्य के बारे में चर्चा करते हुए विभिन्न कैरियर ऑप्शन्स के बारे में न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि छात्र छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान शिक्षा सत्र में मर्दापाल में कला, वाणिज्य और विज्ञान की 90-90 सीटों के साथ  महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है जो पुराने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रहा है।

महाविद्यालय में सभी संकायों में प्रवेश 10 सितंबर तक चालू है जो विद्यार्थी मर्दापाल महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद महाविद्यालय जाकर प्रवेश ले सकते हैं। इसके साथ ही नसीर अहमद ने छात्रों को बताया कि जिन विद्यार्थियों की उम्र एक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की हो रही हो वे अपने निवास स्थान के नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।


अन्य पोस्ट