कोण्डागांव

आश्रय स्थल का निरीक्षण
25-Aug-2023 9:01 PM
आश्रय स्थल का निरीक्षण

कोंडागांव, 25 अगस्त। आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद कोण्डागांव में स्थापित लीगल एड क्लीनिक एवं आश्रय स्थल कोण्डागांव का अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, के द्वारा निरीक्षण किया गया।  

निरीक्षण के दौरान भुपेन्द्र वाडेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरपालिका परिषद कोण्डागांव से नगरपालिका परिषद में आमजनों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उक्त परिषद में नियुक्त पैरालीगल वालिंटियर्स हसीना खान को विभाग में उपस्थित पक्षकारों को मदद करने व उनके समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने एवं जिन पक्षकारों को नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता की आवश्यकता उन्हे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में भेजने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा नगरपालिका परिषद के द्वारा संचालित आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया और आश्रय स्थल में दूर अंचल से आए हुए व्यक्तियों के लिए रूकने व खाने की व्यवस्था की सुविधा एवं आश्रय स्थल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित कर्मचारीयों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव एवं पैरालीगल वालिंटियर्स सुनील कुमार मरकाम, हसीना खान एवं नगरपालिका परिषद के कर्मचारी व आश्रय स्थल के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट