कोण्डागांव

कोंडागांव, 24 अगस्त। मंगलवार को गोस्वामी तुलसीदास के जन्म उत्सव पर जय मां दंतेश्वरी मानस संघ कोंडागांव के तत्वधान में जिलास्तरीय एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन ग्राम पलोरा में आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक शैक्षणिक एवम स्वाभिमानी राष्ट्र निर्माण के लिए अपना बहुमूल्य योगदान के लिए शिक्षक शिवचरण साहू को तुलसी का पौधा शाल श्रीफल और सम्मान पत्र प्रदान कर जिला मानस संघ कोंडागांव द्वारा तुलसी अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रात: एक कुंडली यज्ञ और लवकुश मानस परिवार पलोरा के द्वारा मंगलाचरण से मानस गान प्रारंभ हुइर्, जिसमें मानस परिवार आलोर खेतरपाल बूडरा मकड़ी पसंगी मसोरा मांझीआठगांव बड़ेडोंगर टाटीरास द्वारा मानस गान किया गया सांध्यकाल जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संतोषी देवी पटेल शिवचरण साहू कामाता प्रसाद शंकर शार्दुल गाडों राम मरकाम को तुलसी अलंकरण सम्मान और मानस श्रोताओं को मानस पथिक सम्मान तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया इस पावन अवसर पर पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम भी मानस श्रोता के रूप में सम्मिलित हुए।
मानस सम्मेलन में जिला मानस संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद उपाध्यक्ष मोनिका सिन्हा कार्यकरणीय अध्यक्ष मनोज महासचिव योगेश्वर साहू कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन राजकुमार बघेल उपाध्यक्ष दयाशंकर सचिव देवेंद्र कोषाध्यक्ष बीरेंद्र अतकारी ब्लाकअध्यक्ष फुलेश्वर प्रसाद केसकाल केसरचंद पुजारी फरसगांव रामप्रसाद मरकाम मकड़ी जीवन पांडे कोंडागांव शिक्षक गुलेंद्र पटेल नीरज ठाकुर हीरालाल चुरेंद्र मोनिका सिन्हा द्वारा मानस कार्यक्रम का संचालन किया गया।