कोण्डागांव

विधिक साक्षरता-महिला जागरूकता शिविर
24-Aug-2023 9:35 PM
विधिक साक्षरता-महिला जागरूकता शिविर

कोंडागांव,  24 अगस्त।  कल कमलेश कुमार जुर्री, विशेष न्यान्याधीश एफटीएससी0पॉक्सो कोण्डागांव, अम्बा शाह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर/महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में महिलाओं को महिलाओं के कानून, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, घरेलु हिंसा, महिलाओं को अपने पति से भरण-पोषण प्राप्त करने के संबंध में, कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीडन अधिनियम, महिलाओं के प्रकरण में पैरवी करने हेतु नि:शुल्क पैनल अधिवक्ता प्रदाय करने के संबंध, में माननीय सालसा द्वारा संचालित ‘पहचान’अभियान के संबंध में, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2018. दहेज प्रताडऩा अधिनयम के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुरेन्द्र भटट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव, भामिनी साहू प्रोग्राम कोडीनेटर महिला डवलोप्मेट सेन्टर कांकेर सुनील मरकाम, रविन्द्र बघेल पी. एल. व्ही. कोण्डाांव एवं स्व सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट