कोण्डागांव

मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अगस्त। सडक़ों पर घूम घूमने वाले आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए कोण्डागांव जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर से दीपक सोनी ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर चिन्हांकन किया गया है, जहां आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है। दुर्घटनाजन्य 9 स्थानों का चिन्हांकन किया है।
शहरी क्षेत्रों में 7 दलों का गठन कर काऊ कैचर के माध्यम से माध्यम से आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। अब तक 499 पशुओं को पकड़ा गया है। इसके साथ ही स्वामी विहीन पशुओं के निलामी की सूचना भी जारी की गयी है। रात्रि में पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया जा रहा है। इसके साथ ही पशुओं को खुला छोडऩे वाले मालिकों पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले में अब तक 51 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। पशुओं को खुला नहीं छोडऩे के लिए गौठान मितानों के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लगातार की जा रही कार्यवाही के कारण पिछले डेढ़ दो माह में पशुओं के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई है। सडक़ों में आवारा पशुओं को देखे जाने पर जिला कार्यालय में स्थापित संपर्क केंद्र के दूरभाष नंबर 07786299028 पर भी शिकायत हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।