कोण्डागांव

कोंडागांव, 22 अगस्त। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा शांति फाउंडेशन, बालिका गृह एवं सूरज बाल संस्थान बालक गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।
सोमवार को उत्तरा कुमार कश्यप जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में अम्बा शाह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, के द्वारा शांति फाउंडेशन कोण्डागांव का निरीक्षण कर उपस्थित प्रभुजनों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए जिन व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, उनको अपने-अपने परिवार में पहुंचाने तथा पुनर्वास के संबंध में आवश्यक कार्यवाही एवं मदद करने की आश्वासन दिया गया।
इस दौरान बालिका गृह कोण्डागांव एवं सूरज बाल संस्थान बालक गृह कोण्डागांव का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें बालक-बालिका गृह कोडागांव में निवासरत बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई और वर्तमान में फैल रहे आई फ्लू के संक्रमण से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई और शिक्षा के महत्व को बताते हुए उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव से उन बच्चों को नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता प्रदाय करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर यतीन्द्र सलाम, अध्यक्ष शांति फाउंडेशन कोण्डागांव, मणी शर्मा, अधीक्षिका बालिका गृह कोण्डागांव, परदेशी राम पोयाम बा.क. अधिकारी बालक गृह कोण्डागांव एवं पैरालिगल वालिंटियर्स सुनील कुमार मरकाम, विवेक कश्यप उपस्थित रहे।