कोण्डागांव

विस टिकट के लिए मरकाम ने आवेदन जमा किया
22-Aug-2023 9:20 PM
विस टिकट के लिए मरकाम  ने आवेदन जमा किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 अगस्त।
कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से चुनाव लडऩे पार्टी प्रक्रिया अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन व शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा के समक्ष कांग्रेस भवन कोंडागांव पहुंच फॉर्म जमा किया।  तय समय अनुसार निर्धारित समय 9 बजे बजरंगबली के मंदिर में दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात मोहन मरकाम ने अपना आवेदन जमा किया।

 उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो प्रक्रिया निर्धारित की है, उसके अनुसार सभी इच्छुक ब्लॉक कांग्रेस के समक्ष अपनी दावेदारी कर सकते हैं और उसके बाद आगे की प्रक्रिया के तहत ब्लॉक कांग्रेस प्राप्त आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करेगी। अन्य पार्टियों की तरह हमारे पार्टी में प्रत्याशी थोपे नहीं जाते, बल्कि आवेदन आमंत्रित किया जाता है व प्राप्त आवेदनों पर पार्टी विचार कर किसी एक को प्रत्याशी घोषित करती है। आज मैंने भी पार्टी के घोषित नियम अनुसार फॉर्म जमा किया है। टिकट जिसे भी मिले, हम कांग्रेस पार्टी की मजबूती व पुन: छत्तीसगढ़ में सरकार स्थापित करने अबकी बार 75 पार के स्लोगन को साबित करते हुए मजबूती के साथ कांग्रेस को विजयी बनाएंगे।


अन्य पोस्ट