कोण्डागांव

स्वामी विवेकानंद हाफ मैराथन, विजेता पुरस्कृत
20-Aug-2023 10:13 PM
स्वामी विवेकानंद हाफ मैराथन, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अगस्त।
माकड़ी-लुभा उड़ान क्रीड़ा एवं युवा  विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लुभा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुभा से स्वामी विवेकानंद हाफ मैराथन का आयोजन की गई थी। मुख्य अतिथि  रूपचंद सोरी जनपद सदस्य माकड़ी, कार्यक्रम अध्यक्ष धाधुराम मरकाम सरपंच विशेष अतिथि रामचंद्र मरकाम सरपंच सोडसिवनी  एवं विशेष अतिथि धर्म सिंह मरकाम, आयोजक समिति उपाध्यक्ष कमल राम मरकाम,  रामलाल मरकाम, घासीराम पांडे, सुकमन  मरकाम उपस्थित रहे। 

स्वामी विवेकानंद हाफ मैराथन 10 किलोमीटर दौड़ में विशेष सहयोग उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मंडावी बिसलाल नेताम मीडिया प्रभारी हेम लाल मंडावी ब्लॉक अध्यक्ष, गुलशन नेताम परमेश्वर मंडावी कमलेश मरकाम मुकेश कुमार एवं मनीषा मंडावी एवं समस्त उड़ान क्रीडा सदस्य और इस संस्था के संस्थापक भारत लाल मंडावी के विशेष मार्गदर्शन से आयोजन किया गया था। 

इस दौड़ में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी उपस्थित हुए थे, जिसमें प्रथम स्थान आशुतोष कुमार चेस्ट नंबर 341 भिलाई प्रथम श्रेणी 5000 प्राप्त की द्वितीय स्थान ईश्वर प्रसाद चेस्ट 352 टेकारी से तृतीय पुरस्कार गुलाब राम चेस्ट नंबर 119 ग्राम चीपरेल एवं महिला वर्ग रुक्मणी साहू चेस्ट 321 प्रथम स्थान 5000, कामिनी चेस्ट नंबर 472 द्वितीय स्थान 2500, ममता कश्यप चेस्ट नंबर 003 तृतीय स्थान पर रहीं।

साथ में पैदल चाल स्पर्धा आयोजित किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान कमलेश कुमार ग्राम पंचायत लुभा उपसरपंच ये सभी प्रतिभागी 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लेकर अपना विशेष योगदान दिए।

साथ ही आयोजक समिति लुभा के गणमान्य द्वारा विशेष सहयोग से युवाओं के प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए ऐसा कार्यक्रम हमेशा करते रहने का बात रखें। जनपद सदस्य ने संदेश देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहन के साथ-साथ प्रतिभा निखार होता है और बिसलाल नेताम उड़ान क्रीडा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के जिला उपाध्यक्ष लोगों के बीच उड़ान कीड़ा की कार्य योजनाओं के बारे में रूबरू कराने की कोशिश की और इस कार्यक्रम में गांव के युवा  साथियों  एवं समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।


अन्य पोस्ट