कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कांकेर के नंदनमारा पुल की स्थिति जर्जर होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बनाया गया डायवर्टेड रूट भी तेज बारिश में पूरी तरह ढह गया है। जिसके चलते एक बार फिर जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाली बड़ी मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। यह डायवर्सन केशकाल-विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी- बोराई- नगरी और सिहावा होते हुए धमतरी की ओर बनाया गया है।
हालांकि पुलिस की टीम वाहनों को डायवर्टेड रूट बताने के लिए विश्रामपुरी चौक में तैनात जरूर है। लेकिन ट्रक चालकों की मनमानी के कारण रविवार शाम घण्टों तक केशकाल नगर में मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
ज्ञात हो कि विगत माह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित नंदनमारा पुल की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई थी। जिसके कारण उक्त मार्ग से बड़े माल वाहक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया था। तथा जगदलपुर से रायपुर व रायपुर से जगदलपुर की ओर आवागमन करने वाले मालवाहक वाहनों का रूट भी डाइवर्ट करके केशकाल से विश्रामपुरी, बोराई, नगरी, सिहावा होते हुए धमतरी निर्धारित किया गया था।
नया डायवर्सन मार्ग भी तेज बारिश में बहा, फिर से यातायात अवरुद्ध
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के द्वारा नंदनमारा पुल के ठीक बगल से 15 दिनों तक कड़ी मशक्कत कर के नवीन डायवर्सन मार्ग का भी निर्माण करवाया गया था, लेकिन विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश को उक्त सडक़ झेल नहीं पाई, परिणाम स्वरूप डायवर्सन मार्ग का अधिकांश हिस्सा बारिश में बह गया। इस कारणवश एक बार पुणे मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
रूट डाइवर्ट करने से ट्रक चालकों को होती है परेशानी
उल्लेखनीय है कि केशकाल से डायवर्ट किए गए इस रूट से आवागमन करने में ट्रक चालकों को रायपुर पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की तुलना में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। जिसके कारण ट्रक चालकों को समय के साथ साथ आर्थिक रूप से भी अधिक खर्च उठाना पड़ता है। यही कारण है की ट्रक चालक डायवर्टेड रूट से आवागमन करने में कतरा रहे हैं। परिणाम स्वरूप राखी राजनाथ की केशकाल नगर में घंटे तक सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
केशकाल शहर में फिर लगा जमा, यात्री हुए परेशान
केशकाल में लगे जाम में ट्रकों के साथ साथ छोटे चारपहिया वाहनों एवं यात्री बसों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बसों में कई ऐसे यात्री भी फंसे थे जिन्हें रायपुर से ट्रेन अथवा फ्लाईट के लिए समय से पहुंचना जरूरी था। लेकिन केशकाल के जाम में घण्टों तक फंसे रहने के कारण उनका समय से रायपुर पहुंचना मुश्किल हो गया। हालांकि पुलिस की टीम जाम खुलवाकर आवागमन बहाल करवाने के लिए नगर में जगह जगह पर तैनात थी।