कोण्डागांव

कोण्डागांव, 19 अगस्त। जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जो विचार युवा मंच पर रख रहे हैं, उससे सरकार की योजनाओं की पोल खुल रही है, कहां है छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी।
मुख्यमंत्री जी युवाओं को मंच उपलब्ध करा रहे हैं और कई घोषणा करते हैं, जो हकीकत से कोसों दूर है। महाविद्यालय में कोई सुविधा नहीं है और सुविधाओं की घोषणा तो करते हैं घोषणा पर अमल नहीं करते हैं। मंच से खुद भ्रष्टाचार की बात करते हैं और सबसे बड़ी भ्रष्ट सरकार इन्हीं की है, इनको राशन कार्ड में भ्रष्टाचार दिखता है पर कोयला घोटाला दारू घोटाला और अब गोबर पर घोटाला जैसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।
युवाओं से भेंट मुलाकात कर युवाओं को अन्याय और छल का भरोसा दे रहे हैं भूपेश सरकार ने गोबर खाद के नाम पर मिट्टी देकर किसानों को छल किया है और कर्मचारियों को नियमितीकरण नहीं करके उनके साथ अन्याय किया है । महाविद्यालय खोलने की घोषणा तो कर रहे हैं और कहीं खुल भी गया है पर पढ़ाने वाले टीचर नहीं है, शासकीय महाविद्यालय में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ घोषणा और घोषणा है अमल नहीं। आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सिर्फ तालियां बटोरने के लिए कार्यक्रम कर रहे हंै, तालियां बजती रहती है घोषणा होते रहती है, इधर से तालिया बंद, उधर से घोषणा बंद।
बालसिंह बघेल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री जी जनता को झुनझुना पकड़ा रहे हैं, दूसरी ओर उनके मंत्री मंडल के साथ प्रदेश भर में झुनझुना पकड़ाने का अभियान चला रहे हैं। जिला कोंडागांव के ग्राम पंचायत राजागांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भेंट मुलाकात का कार्यक्रम किया था उसमें कई प्रकार के घोषणा की गई , हमें भी लगा था कि गांव के देवी देवता के मंदिर प्रांगण में बैठ कर अगर घोषणा कर रहे हंै तो सही ही होगा, लेकिन घोषणा के कई महीनों बीत जाने के बाद सच्चाई सामने आयी, और घोषणा मात्र झुनझुना साबित हुआ।