कोण्डागांव

सडक़ों से पशुओं को हटा कर, पशुपालकों पर लगाएं अर्थदंड- कलेक्टर
19-Aug-2023 3:56 PM
सडक़ों से पशुओं को हटा कर, पशुपालकों पर लगाएं अर्थदंड- कलेक्टर

कोण्डागांव, 19 अगस्त। गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में रोका छेका अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं महत्वपूर्ण स्थलों से लावारिस रूप से घूम रहे पशुओं को सडक़ों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखने एवं पशुपालकों पर पशुओं को लापरवाही पूर्वक छोडऩे के लिए अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों को तीव्र से संचालित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में किसानों को कृषि कार्यों में कोई समस्या ना हो इसके लिए सभी सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने तथा स्कूल जतन योजना अंतर्गत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत की केजंग, मुंगवाल में कार्य प्रगति की जांच कर इन्हें पूर्ण कराने तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार दिलाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों के भुगतान के पूर्व विभिन्न विभागों एवं स्थानीय पंचायत द्वारा संतुष्टि प्रमाण पत्र उपरांत ही भुगतान करने हेतु कहा।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में क्षय मित्रों बनाते हुए जिले के अधिक से अधिक क्षयरोग के रोगियों को लाभ दिलाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने जिले के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए आवेदन लंबित हैं उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देशज दिये। इस बैठक में डीएफओ एन गुरुनाथन, एसडीएम सी के ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट