कोण्डागांव

समय पर नहीं पहुंचते हैं बैंक, घंटों इंतजार करते हैं किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 अगस्त। जिला सहकारी बैंक केशकाल के कैशियर पर ग्राहकों से दुव्र्यवहार के आरोप लग रहे हंै। साथ ही समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें भी हैं। जिससे किसान ही नहीं, बैंक के अधिकारी भी खासे परेशान हैं।
समझाईश के बाद भी सुधार नहीं
दरअसल, जिला सहकारी बैंक केशकाल के कैशियर अविनाश विश्वकर्मा द्वारा ग्राहकों से दुव्र्यवहार करने व निर्धारित समय में बैंक ना पहुंचने की शिकायत कई बार हो चुकी है। इन शिकायतों को लेकर शाखा प्रबंधक सुरेंद्र पोयाम द्वारा कई बार मौखिक रूप से समझाईश भी दी गई है, लेकिन उक्त कैशियर सभी नियमों को दरकिनार कर मनमानी करता आ रहा है। जिसका पूरा खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ता है।
शिकायत पर पहुंचे अफसर
स्थानीय पत्रकारों की शिकायत पर गुरुवार शाम केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बैंक पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जहां उन्होंने पाया कि बैंक बंद होने से पहले ही कैशियर बैंक से जा चुका था। जिस पर एसडीएम व तहसीलदार ने कैशियर की अनुपस्थिति पर शाखा प्रबंधक से सवाल पूछते हुए उन्हें कैशियर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
समय पर नहीं पहुंचते, दोपहर बाद घंटों नदारद
इस संबंध में सिंगनपुर के किसान राजेश नेताम ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के कैशियर अविनाश विश्वकर्मा बैंकिंग कार्यों मे काफी लापरवाह हैं। सुबह भी निर्धारित समय से देरी से कार्यालय पहुंचते हैं। और भोजन अवकाश में जाने पर भी निर्धारित समय से काफी देर बाद ही वापस लौटते हैं। हम कई बार शाखा प्रबंधक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज पर्यंत तक उक्त कैशियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
शिकायत बाद शाखा प्रबंधक ने भी कैशियर को दी है कई बार समझाईश
शाखा प्रबंधक सुरेंद्र पोयाम ने भी उक्त सभी शिकायतों को स्वीकार करते हुए बताया कि बैंक में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। केवल कैशियर अविनाश विश्वकर्मा की शिकायतें आए दिन किसानों से प्राप्त होती रहती हैं। बतौर शाखा प्रबंधक मैंने स्वयं उक्त कैशियर को कई बार मैखिक रूप से समझाया है, लेकिन उसने वह अपने समय सारिणी में बदलाव नहीं करते।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई-नोडल अधिकारी
इस बारे में जिला सहकारी बैंक के जिला नोडल अधिकारी के.एस कन्नौजिया से फ़ोन के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से हमें कैशियर की लापरवाही से सम्बंधित गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई है। मैं शाखा प्रबंधक से इस सम्बंध में जांच रिपोर्ट मंगवाता हूं। तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रधान कार्यालय जगदलपुर को पत्राचार किया जाएगा।