कोण्डागांव

लो वोल्टेज व बिजली गुल की समस्याओं से ग्रामीण परेशान
17-Aug-2023 8:55 PM
लो वोल्टेज व बिजली गुल की समस्याओं से ग्रामीण परेशान

आधा दर्जन सरपंच पहुँचे बिजली दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 अगस्त।
केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम कौंदकेरा व धमतरी जिले के बोराई, घुटकेल, लिखमा व मैनपुर के सरपंच व ग्रामीणों ने गुरुवार को विश्रामपुरी के विद्युत विभाग कार्यालय पहुंच कर कनिष्ठ अभियंता के नाम आवेदन देकर क्षेत्र में लंबे समय से लो वोल्टेज व बिजली गुल होने की समस्या से अवगत करवाया है। 

सरपंचों ने दिए गए आवेदन में बताया कि कौंदकेरा से लेकर घुटकेल, लिखमा, बोराई व मैनपुर के क्षेत्रवासी लम्बे समय से बिजली की समस्या से परेशान हैं। इन गांवों में अक्सर बिजली गुल रहती है। जब कभी बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है। 

ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों में जब विद्युत की सप्लाई विश्रामपुरी से मिलती थी तब ऐसी कोई समस्या नहीं होती थी। लेकिन जब से सप्लाई को बाँसकोट सब स्टेशन से जोड़ा गया है तब से हमे यह समस्या झेलनी पड़ रही है।

जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं से मिलेगा निजाद

इस संबंध में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता युवराज सोनी ने बताया कि कौंदकेरा व आसपास के गांव के सरपंचों से लो वोल्टेज व बिजली गुल की समस्या से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। हम एक टीम भेज कर उक्त सभी गांव के विद्युत सप्लाई की जांच करवाएंगे। यदि गांव में ऐसी समस्याएं नजर आती हैं, तो जल्द से जल्द उसका निराकरण भी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट