कोण्डागांव

बारिश नहीं, खेतों में दरारें
17-Aug-2023 3:27 PM
बारिश नहीं, खेतों में दरारें

इंद्रदेव को प्रसन्न करने अखण्ड रामायण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 अगस्त।
केशकाल विधानसभा क्षेत्र में सप्ताह भर से बारिश नहीं  हुई। जिसके कारण क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं।  बारिश न होने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे किसानों को हो रही है। क्योंकि बड़े किसान बोर एवं ट्यूबवेल के माध्यम से खेतों में पानी की व्यवस्था कर लेते हैं। लेकिन छोटे किसानों के पास संसाधनों का अभाव होने के कारण उन्हें बारिश के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है। 

इसी क्रम में केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर ब्लॉक में भी बारिश न होने के कारण खेतों में पानी की काफी किल्लत हो रही है। किसानों की फसलें भी प्रभावित होने लगी है। जिसे देखते हुए अब ग्राम बाँसकोट के किसानों ने गांव के प्राचीन पीपल पेड़ के नीचे बैठ कर देवी देवताओं खास तौर पर इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अखण्ड रामायण पाठ करना शुरू कर दिया है। जो कि पिछले दो दिन-रात से अनवरत जारी है। 

ग्रामीणों का मानना है कि इससे पहले भी अल्पवर्षा के कारण जब जब किसान परेशान हुए हैं तो उन्होंने अखण्ड रामायण का पाठ किया है। और जब भी उन्होंने रामायण पाठ कर भगवान से अर्जी लगाई है, तब तब उनकी मुराद पूरी हुई व क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है। 
 


अन्य पोस्ट