कोण्डागांव

नक्सलगढ़ में पुलिस की सेंधमारी, कुधुर में भव्य तरीके से ग्रामीणों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
16-Aug-2023 5:00 PM
नक्सलगढ़ में पुलिस की सेंधमारी, कुधुर में भव्य तरीके से ग्रामीणों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 अगस्त।
कोण्डागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुधूर में पहली बार ग्रामीणों ने नक्सल भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।
 यह पहला अवसर है, जब कुधूर जैसे दुर्गम क्षेत्र में ग्रामीण खुलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए हैं। कोण्डागांव जिला पुलिस के अथक प्रयास के कारण ग्रामीणों का स्वतंत्रता दिवस के भय मुक्त समारोह में शामिल होने का सपना साकार हो पाया है। 

कोण्डागांव जिला के अंतिम छोर में बसा ग्राम पंचायत कुधूर मर्दापाल थाना क्षेत्र का नक्सली संवेदनशील क्षेत्र था। अब छत्तीसगढ़ शासन के मानसा अनुरूप, जिला प्रशासन के लगातार प्रयास और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के लगातार निर्देश के चलते, मर्दापाल एसडीओपी सतीश भार्गव के नेतृत्व, कंपनी कमांडर मुन्ना पटेल के उपस्थिति में नक्सल विरोधी अभियान व सामुदायिक पुलिसिंग मावा गिरदा कोंडाणार अभियान का निरंतर संचालन किया जा रहा है। कोण्डागांव पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र को न केवल नक्सली मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि ग्रामीण की समस्या से रूबरू होकर उनका भी निदान किया जा रहा है। इसी का नतीजा हैं कि, ग्रामीण भयमुक्त वातावरण में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कुधूर में स्थित पुलिस कैंप में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुधूर व आसपास के ग्रामीण जन भारी संख्या में शामिल हुए।

पहली बार आयोजित हो रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में अपना अनुभव सांझा करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि, वे कभी नहीं सोचे थे कि कुधूर जैसे क्षेत्र जहां कभी नक्सली स्वतंत्रता दिवस समारोह का विरोध करते हुए काला ध्वज फहराते थे, वहां बेखौफ साए में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद उठाया जा सकेगा। 

ग्रामीणों ने आगे कहा कि, पुलिस कैंप स्थापना के बाद उनके क्षेत्र में विकास के नई बयार बहने लगी है। वरना आज के परिदृश्य का कुधूर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए परी कल्पना से परे था।
 ध्वजारोहण कार्यक्रम में कुधूर पंचायत सरपंच, तुमड़ीवाल सरपंच, सचिव, गांव पटेल, स्कूल शिक्षक, विद्यार्थी, प्रथामिक स्वास्थ केन्द्र के स्टाप, ग्राम पंचायत के स्टाप, ग्राम कुधूर व तुमड़ीवाल के ग्रामीण, बस्तर फाइटर के जवान, 5वीं बटालियन एफ कम्पनी के जवान शामिल हुए।

जवानों -युवाओं के मध्य वॉलीबॉल मैच
कार्यक्रम के गरिमामय अवसर पर जहां एक ओर भारी संख्या में ग्रामीण जन व स्थानीय कर्मचारी मौजूद हुए। तो वहीं इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तुमड़ीवाल विरूद्ध पुलिस जवान बॉलीवुड मैच का आयोजन किया गया। कैंप परिसर में आयोजित वॉलीबॉल बैच का सभी ने जमकर लुत्फ  उठाया।

 


अन्य पोस्ट