कोण्डागांव
सीआरपीएफ जवानों ने निकाली तिरंगा बाईक रैली
14-Aug-2023 9:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अगस्त। 188 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल ने हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक करने बाईक रैली निकाली।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188 वीं वाहिनी ने कमांडेट भवेश चौधरी के नेतृत्व में सीआरपीएफ कैम्प जोब से कोणडागाँव होते हुए, बोरगाँव तक हर घर तिरंगा बाईक रैली निकाली गई।
देशभक्ति के रंग में रंगे सीआरपीएफ के अफसरों व जवानों ने अपनी बाईकों पर शान से लहारते हुए तिरंगा लगाकर, कोणडागाँव वासियों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।
तिरंगा यात्रा में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुड़े, उप. कमाडेंट अभजीत काले, उप. कमांडेट कमलसिहं मीना व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ शयाम कुमार नेथावत के साथ वाहिनी के अन्य जवान मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे