कोण्डागांव

शहीदों को किया नमन
14-Aug-2023 9:45 PM
शहीदों को किया नमन

कोण्डागांव, 14 अगस्त।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज ग्राम पंचायत जैतपुरी में मोर माटी मोर देश अभियान के तहत अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैतपुरी के शहीद पीलू नेताम एवं गणेश राम नेताम को याद करते हुए ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने पंच प्राण शपथ ली तथा शहीदों के परिजनों द्वारा झण्डा रोहण किया गया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने भी सभी ग्रामीणों स्कूली बच्चों के साथ कंधों से कंधा मिला कर मोर माटी मोर देश अंतर्गत वृक्षारोपण किया। सभी ने शहीदों के बलिदान को याद किया। 


अन्य पोस्ट