कोण्डागांव

विधायक संतराम नेताम के हाथों से हुआ पोस्टर का विमोचन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 अगस्त। जीवन में शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से इंसान सफलता की सीढिय़ां चढ़ता है। केवल शिक्षा प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि दूसरों को शिक्षा मुहैया करवाना भी किसी पुण्य से कम नहीं होता। इन बातों को चरितार्थ करते हुए केशकाल नगर पंचायत के पार्षद व छ.ग युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यासीन मेमन ने गरीब तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने की एक अनूठी पहल की है।
पार्षद यासीन मेमन गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया है। शुक्रवार को केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों से इस कंप्यूटर सेंटर का पोस्टर लॉन्च किया गया। अब इच्छुक बच्चों के रजिस्ट्रेशन हेतु एक गूगल फार्म जारी किया जा रहा है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी जानकारी साझा कर ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे। आगामी 29 अगस्त से इस कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ भी कर दिया जाएगा।
इस बारे में पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की तहत गरीब तबके के बच्चों को भी अब अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। मैं प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ न कुछ नवाचार करता हूं। इस बार हमने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर के विषय में भी दक्षता प्रदान करने के लिए हमने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से केशकाल विधानसभा के तीनों विकासखंड के बच्चे जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं, उन्हें निशुल्क रूप से कंप्यूटर का मूल मूल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ताकि भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य परीक्षाओं में यह प्रशिक्षण उनके काम आ सके। बच्चों के लिए गूगल फार्म के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमें जरूरतमंद बच्चों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।