कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अगस्त। मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान जो कि प्रधानमंत्री द्वारा 30 जुलाई को शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य उन वीर जवानों, शहीदों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वाच्च बलिदान दिया। इसी क्रम में 188 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल द्वारा वाहिनी मुख्यालय के कैंप परिसर में शहीद शिवलाल नेताम जो कि के.रि.पु. बल की 116 वीं वाहिनी में तैनात थे। शहीद व उनके परिवार के सम्मान में शहीद की शहादत को याद करते हुए 188वीं वाहिनी की वाटिका ‘शहीद शिवलाल नेताम वाटिका’ में वाहिनी कमाडेंट भवेश चौधरी के द्वारा शहीद के परिवार को वाहिनी में आमंत्रित करके उनकी वीरांगना पत्नी हेमलता नेताम द्वारा पौधारोपण करवाया। पौधारोपण के लिए मिट्टी को शहीद के घर से लाया गया था।
ज्ञात हो कि हो कि शहीद शिवलाल नेताम, ग्राम पतौड़ा, फरसगांव के निवासी थे, जो अपनी ड्यूटी के दौरान 7 अप्रैल 2020 को जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे।
इस अवसर पर कमाडेंट ने शहीद के परिवार के सदस्यों को 188वीं वाहिनी की तरफ से शहीद की पत्नी व माँ को शाल प्रदान कर उनको सम्मानित किया। बच्चों के लिए उपहार दिये। कमाडेंट द्वारा शहीद के परिवार को वाहिनी की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर वाहिनी के डिप्टी कमाडेंट अभिजीत काले, कमल सिंह मीना, वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम कुमार नेतावत व वाहिनी के अन्य जवान उपस्थित रहे।