कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अगस्त। जिले के विद्यालयों में चल रहे बस्तारहित दिवस से प्रेरित होकर शिक्षा मंत्रालय दिल्ली द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय कोंडागांव में प्राचार्य संजय सिंह द्वारा बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने सप्ताह में एक दिन प्रति शनिवार बैगलेस गतिविधि की शुरुवात की गई।
आज करियर गाइडेंस और काष्ठ कला प्रशिक्षण मड़ानार के शिक्षक शिवचरण साहू काष्ठ शिल्पकार ने बच्चों को कला का जीवन में महत्व को बताया। अपने विद्यालय में चल रहे काष्ठकला प्रशिक्षण का प्रदर्शन प्रशिक्षु बच्चे खिलेंद्र बघेल और मजनू सोरी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ए के मिश्र द्वारा किया गया। इस दौरान पी टी आई समीर देवांगन अनुप्रिया स्वराज विधू त्रिपाठी रेखा गुप्ता सचिन कुमार आरके कश्यप मनीष कुमार कृष्णावेरी आकांक्षा गर्ग नारायणी आर्ट शिक्षिका उपस्थित रही।