कोण्डागांव

बच्चों ने सुनाए पहाड़े और पाये इनाम
केजंग में जनसमस्या निवारण शिविर एवं बच्चों को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अगस्त। शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने ग्राम पंचायत केजंग में जनसमस्या निवारण शिविर एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के शीर्ष अधिकारियों को अपने पास पाकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी से कलेक्टर ने गोंडी, हल्बी एवं हिंदी में संवाद किये। सभी ने अपनी भाषा में कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएँ रखीं।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से स्कूलों में शिक्षा, आंगनबाड़ी में बच्चों को मिल रहे संतुलित आहार, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, सडक़, बिजली आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पेयजल की कुछ स्थानों पर समस्या बताये जाने पर कलेक्टर ने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर नल के कनेक्शन पहुंचाने के लिए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है जल्द कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे पारे या मोहल्ले जहां पर आवश्यकता है वहां पर 3 नलकूप खनन कराया जाएगा, साथ ही और आवश्यकता लगने पर अन्य नलकूप भी खोदे जाएंगे।
इसके साथ ही कलेक्टर ने बच्चों एवं ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में सोमवार से लेकर तीन दिवसीय शिविर लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसमें ग्रामीणों की आय, जाति, निवास एवं आधार कार्ड जैसे मूलभूत दस्तावेजों के निर्माण का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने मड़ानार में तालाब खनन हेतु प्रस्ताव भेजने तथा ग्रामीणों को मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की मांग अनुसार प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा ताकि ग्राम के अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार का अधिकार दिलाया जा सके।
महिलाओं की मांग पर कलेक्टर ने मोटो जचकी मोचो अस्पताल योजना अंतर्गत गांव में निजी वाहनों की सूची तैयार कर गर्भवती महिलाओं की सुविधा हेतु अस्पताल तक पहुंचाने को कहा। जिस पर निजी वाहनों को भी नगद भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा पुलिया, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा आदि की मांग पर कलेक्टर ने सभी को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ निकिता मरकाम, तहसीलदार विजय मिश्रा, एसडीओपी सतीश भार्गव सहित बीआरसी, सरपंच, गायता, पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बच्चों को चरण पादुका
इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम के स्कूली बच्चों को मावा गिरदा कोण्डागांव योजना अंतर्गत चरण पादुकाएं वितरित की। जिसके सम्बन्ध में एसपी ने कहा कि जब वे अंदरूनी क्षेत्रो में भ्रमण में जाया करते थे तो बच्चों को नंगे पैर जंगलों में भटकते देखते थे, जिसे देखकर उन्होंने बच्चों को मावा गिरदा कोण्डागांव अंतर्गत चरण पादुकाएं वितरित करने की योजना बनाई थी जिसके अंतर्गत बच्चों को जूते प्रदान किये गए। जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए।
कलेक्टर ने अमरूद एवं एसपी ने काजू के पौधे रोपे
इस दौरान मोर माटी मोर देश योजनान्तर्गत केजंग ग्राम में ग्रामीणों संग कलेक्टर ने अमरूद तो एसपी ने काजू के फलदार पौधों का रोपण किया। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी इन पौधों की रक्षा करेंगे।
बच्चों ने सुनाए पहाड़े और पाये इनाम
वहीं केजंग के बच्चों के कलेक्टर रमे हुए नजर आए। उनकी मासूमियत ने कलेक्टर का मन मोह लिया। जहां कलेक्टर ने प्राथमिक शाला के के छात्र-छात्राओं से पहाड़े पूछे जिस पर बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया और कलेक्टर के सामने 7 से 20 तक पहाड़े सुनाए जिस पर कलेक्टर एवं एसपी ने उन्हें इनाम के तौर पर टॉफियां एवं बिस्कुट प्रदान किये और अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों की प्रशंसा भी की।