कोण्डागांव

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
11-Aug-2023 8:53 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त।
चोरी का प्रकरण दर्ज होने के कुछ ही घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी किये गए पूरी संपत्ति कीमती 60000/- रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार 9 अगस्त को फरसगांव कृषि उपज मंडी के क्षेत्र सहायक डोमार सिंह सिंहा के द्वारा थाना फरसगांव उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 से  7 अगस्त  के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके कार्यालय में कार्यालयीन कार्य हेतु रखे गए शासकीय कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबलेट एवं अन्य  इलेक्ट्रॉनिक सामान को चोरी कर ले गया है।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की कायमी के पश्चात संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी नियत्रंण के उद्देश्य से प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के सतत पर्यवेक्षण में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण के माल मुलजिम पतातलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया, जो पता-तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर फरसगांव निवासी शुभम नेताम (28 वर्ष) को हिरासत में लेकर वैज्ञानिक आधार पर पूछताछ किया गया। उक्त संदेही आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया।

तत्पश्चात उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए एक कम्प्यूटर मॉनिटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक टेबलेट, एक  यूपीएस एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को आरोपी के घर से बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट