कोण्डागांव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त। नगर पालिका कोंडागांव के नवपदस्थ सीएमओ भूपेन्द्र वाडेकर ने कोंडागांव में चार्ज लेते ही शहर के ह्रदय स्थल बंधा तालाब घड़ी चोक बस स्टेंड का निरीक्षण कर कोंडागांव में आ रहे परेशानियों से अवगत हुए और तत्काल ही सबसे पहले बंधा तालाब में कई दिनों से गार्डन के घास नहीं कटे थे उसे तुरंत कटाई करवा कर बराबर करवाया और फव्वारे में पढ़े गंदे पानी को साफ करवाया।
बस स्टैंड घड़ी चोक में लोगों को हो रहे परेशानियों को देखते हुए तत्काल ही सफाई व्यवस्था को पूरे शहर में दुरस्त की जाएगी और शहर के गली मोहल्ले में बने नालियों में सडक़ो में आ रही परेशानियों को दूर किया जाएगा।
और शहर को सर्व श्रेष्ठ सुविधा दिया जायेगा कोंडागांव के सभी 22वार्डो में सभी के सहयोग से पानी, सफाई, लाईट , राशन कार्ड, कि व्यवस्था को प्राथमिकता से बहुत ही सुलभ कि जाएगी जिससे कोंडागांव वासियों को परेशानियों को दूर किया जाएगा।
सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर का कहना है कि कोंडागांव शहर को स्वच्छ सुंदर और श्रेष्ठ सेवाएं सुलभ करवाना पर ही जोर रहेगा।