कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 अगस्त। आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव और माकड़ी विकासखंड के 16 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर की सौगात दी।
बुधवार को सुबह एनसीसी ग्राउंड में उन्होंने ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर सौंपा। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं ट्रैक्टर को चलाकर आगे बढ़ाया। मंत्री ने सामाजिक कार्यों के दौरान पानी की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामों को यह सौगात दी।
मंत्री ने जिन ग्रामों को यह सौगात दी, उनमें कोंडागांव विकासखंड के उमरगांव अ, पल्ली, काकडगांव पुसावण्ड, बम्हनी, करकटी भीरागांव अ, सिधावण्ड भीरागांव अ, घोड़ागांव, भोगाड़ी मरवाबेड़ा, डोगरीगुड़ा डुमरपदर, इंदागांव सितली, इसलनार और माकड़ी विकासखंड के ठेमगांव, सोहंगा राकसबेड़ा, अंनतपुर, नालाझार व हिरावण्डी शामिल हैं। इस अवसर पर कोंडागांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।