कोण्डागांव

जांच समिति ने किया संस्थान का निरीक्षण कर्मचारी और बच्चों से लिया बयान
09-Aug-2023 3:49 PM
जांच समिति ने किया संस्थान का निरीक्षण  कर्मचारी और बच्चों से लिया बयान

कोण्डागांव, 9 अगस्त। कोण्डागांव जिला मुख्यालय में संचालित 250 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास परिसर में पुरुष के अवैध रुप से निवासरत होने की खबर पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया।

दल के सदस्यों ने बुधवार को संस्थान में जाकर जांच की और वहां कर्मचारियों और बच्चों के बयान लिया। जांच दल में डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुधा कुमार और नायब तहसीलदार स्वाति नेताम शामिल थे।

लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने मूल संस्थान के लिए भारमुक्त की गई शिक्षिका को तत्काल परिसर में स्थित आवास को रिक्त करने के लिए सूचित किया गया।


अन्य पोस्ट