कोण्डागांव

राज्य जूडो स्पर्धा में आईटीबीपी द्वारा प्रशिक्षित बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
08-Aug-2023 9:31 PM
राज्य जूडो स्पर्धा में आईटीबीपी द्वारा प्रशिक्षित बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोंडागांव, 8 अगस्त। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में आईटीबीपी द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

छ: अगस्त को 23वीं राज्य स्तरीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में किया गया, जिसमें कोंडागांव जिले के 6 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें तीन मेडल प्राप्त हुए। 

रंजीता करोटे को गोल्ड, मुस्कान शर्मा सिल्वर एवं अनिल गोटा ब्राउंज़ मेडल प्राप्त किया,जो कि 28 अगस्त से 1 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित की जाने वाली नेशनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसमें रंजीता कराटे व अनिल गोटा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से हैं। आईटीबीपी डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह व सेनानी 41वीं वाहिनी  नरेंद्र सिंह द्वारा खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक नारायण सोरेन व उदय सिंह यादव को बधाई दी तथा नेशनल स्तर पर अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट