कोण्डागांव

अंदकुरी गांडा समाज ब्लॉक स्तरीय बैठक
08-Aug-2023 4:06 PM
अंदकुरी गांडा समाज ब्लॉक स्तरीय बैठक

कोण्डागांव, 8 अगस्त।  रविवार को अंदकुरी गांडा समाज ब्लॉक स्तरीय बैठक मसोरा मंडल में आयोजित किया गया था, बैठक में अंदकुरी गांडा समाज समन्वयक समिति छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कमेटी द्वारा सामाजिक जनगणना फार्म दिया गया है। उस सामाजिक जनगणना फार्म को अन्दकुरी गांडा समाज के जिला के समस्त ब्लॉक में वितरण किया गया है । ताकि यह पता चले की कोंडागांव जिला में अंदकुरी गांडा समाज के कितनी जनसंख्या है । कोंडागांव ब्लॉक द्वारा मसोरा मंडल में आज बैठक रखकर गांधीवार्ड, मसोरा, दहिकोंगा, बनियागांव, गिरोला, कुम्हारपारा, बड़ेबेंदरी, करंजी,  पल्लारी, सरगीपाल, जामपदर, मुंगापदार, डोंगरीपारा के द्वारा फॉर्म को भरकर जमा  किया गया। 

इस बैठक में प्रांतीय सचिव  अनिल कोर्राम, जिला अध्यक्ष श्री करन कोर्राम,  युवा जिला अध्यक्ष  वीरेंद्र बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मंडावी, युवा ब्लॉक अध्यक्ष दयासागार मरकाम,  संतूराम मरकाम, राजेश बघेल, सुनील बघेल, श्री कबीर बघेल, दहिकोंगा, बनियागांव, गिरोला, कुम्हारपारा, बड़ेबेंदरी, करंजी, पल्लारी आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट