कोण्डागांव

घायलों में महिला और बच्चे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त। सोमवार की सुबह शिव भक्तों को लेकर कोण्डागांव के नारंगी नदी शिवालय जा रही छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। कोण्डागांव के जामकोट पारा पेट्रोल पंप के पास एनएच 30 में हुए इस घटना के दौरान 25 से अधिक शिवभक्त वाहन में सवार थे। इनमें से लगभग 2 दर्जन से अधिक घायल हैं। घायलों को स्थानियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम घायलों का तत्काल उपचार कर रही है।
जानकारी अनुसार, कोण्डागांव नगर के बाजार पारा से शिव भक्तों का टोली छोटा हाथी वाहन में सवार होकर नगर के नारंगी नदी स्थित शिवालय में जाने के लिए 7 अगस्त की सुबह रवाना हुआ था। छोटा हाथी वाहन जामकोट पारा पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर जैसे ही निकला हल्की बारिश के कारण सडक़ में आए फिसलन से अनियंत्रित होकर एकाएक पलट गया। वाहन के पलटने से इसमें सवार सभी शिवभक्त घायल हो गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में 5 महिलाएं अधिक इंजर्ड हुए हैं, वही अन्य को सामान्य चोट लगी है। सभी का उपचार जारी है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि कितने घायल हैं, घायलों की संख्या बड़ सकती हैं।
इनका चल रहा है कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार
जिला अस्पताल में सरस्वती चौहान (60) पति स्व योगेश, डालिमा सागर (55) पति रूपसिंह, रीता साहू (32) पति राजू, उषा साहू (50) पति वीरेंद्र, सिमरन साहू (24) पिता दीपक साहू, तारिका बघेल (25) पिता स्व धनेश्वर, राधा कोर्राम (34) पिता चैतू राम को गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा हैं। वहीं सक्षम माली (13) पिता मनोज, कुलदीप नेताम (12) पिता संजय, नेहा धुरु (17) पिता संजय, मल्लिका ध्रुव (16) पिता किशन, कुणाल यादव (15) पिता महेश, मोहित ध्रुव (17) पिता गजेंद्र, पूर्वी ध्रुव (18) पिता गजेंद्र, तानिया चक्रवर्ती (17) पिता बबलू, छाया दुबे (17) पिता रामस्वरूप, पिंकी यादव (14) पिता पवित्र, आयुष सेन (16) पिता नंदकुमार, फागनी यादव (55) पति रामलाल, भारती चक्रधारी (30) पति हितेश, ज्योति पटेल (31) स्व शंकरलाल एवं अन्य सामान्य घायल हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।