कोण्डागांव

सोनाबाल सरपंच पर नाबालिगों से मजदूरी कराने का आरोप
07-Aug-2023 9:53 PM
सोनाबाल सरपंच पर  नाबालिगों से मजदूरी कराने का आरोप

  ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त।
जनपद कोंडागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाबाल के ग्रामीणों ने सरपंच पर नाबालिगों से मजदूरी कराने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत को लेकर एसडीएम कार्यालय कोंडागांव पहुंचे।

इस बारे में सोनापाल निवासी रमेश कुमार सेठिया ने बताया कि  सोनाबाल के वार्ड क्रमांक 8 में सीसी सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस निर्माण कार्य को सरपंच ईश्वरी पोयम के द्वारा कराया जा रहा है, इसे सडक़ निर्माण कार्य में सरपंच ईश्वरी पोयम के द्वारा गांव के नाबालिग बच्चों से मजदूरी का काम कराया जा रहा है। इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम से की है।


अन्य पोस्ट