कोण्डागांव

क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता, जो कहा सो किया - मरकाम
07-Aug-2023 9:50 PM
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता, जो कहा सो किया - मरकाम

मंत्री बनने बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र के गांव पहुंचे मरकाम, स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त।
कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद कोंडागांव विधानसभा के कोंडागांव ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में पहली बार बनियागांव हाई स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने मंत्री बनने बाद पहली बार गांव पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया। 

 मंत्री श्री मरकाम के हाथों 42 स्कूली बच्चों को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साईकिल वितरण किया गया, वहीं 1968 से संचालित छात्रावास को पुन: भवन की आवश्यकता महसूस हो रही है कहने पर कहा -मेरी प्राथमिकता होगी छात्रावास भवन निर्माण। 

बनियागांव से कोंडागांव विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम चलका पहुंचे, यहां 70 लाख 25 हजार की लागत राशि से निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया। ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों मे एक अलग ख़ुशी देखने को मिली। 

चौडंग में सामुदायिक भवन एवं सीसी सडक़ का लोकार्पण किया। जिसकी लागत राशि 10 लाख 20 हजार रुपए है। वन सिरसी में ग्राम पंचायत भवन लागत राशि 14 लाख 10 हजार रुपए का लोकार्पण किया। बुढ़ाकसा ग्राम पंचायत भवन 14 लाख 10 हजार, पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 10 लाख का लोकार्पण किया।

 कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, सांसद प्रतिनिधि द्वय कैलास पोयाम, दशरथ नेताम विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, रितेश पटेल, सकुर खान, भंगी पटेल, नंदू पटेल, तहसीलदार विजय मिश्रा सहित अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट