कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अगस्त। कोंडागांव के शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावंड में शनिवार को बस्तारहित दिवस पर योगाभ्यास, व्यायाम गतिविधि के साथ शाला परिसर को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं के पहल से गांव के विशिष्टजनों के हाथों से विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिपावंड की सरपंच सूरज नेताम सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामसाय मरकाम पंच जानकी नेताम एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा बॉटल पाम, आम,जामुन, मुनगा, एवं अन्य फल व फूलदार पौधो का रोपण किया गया, साथ ही संस्था प्रमुख सावित्री कोर्राम गमला पुजारी शिक्षक हीरालाल चुरेंद्र ,नीरज ठाकुर,रूपेंद्र साहू,प्रियंका पटेल और संस्था में अध्ययनरत बच्चों के द्वारा रोपित पौधो को सुरक्षित रखने पर्यावरण का संरक्षण के लिए प्रण लिया गया।