कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 अगस्त। उड़ान क्रीडा एवं युवा संस्थान छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में ग्राम हुकाबेड़ा पाथरी मे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि फगुन मरकाम उद्यानिक विकासखंड अधिकारी माकडी कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल कुमार मंडावी उड़ान क्रीडा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष, विशेष अतिथि सहदेव सिद्धार शिक्षक, संतूरा मंडावी एवं इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता उड़ान क्रीडा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के संस्थापक भारत लाल मंडावी हेमलाल मंडावी माकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष, बिस लाल नेताम मीडिया प्रभारी, परमेश्वर मंडावी गुलदस्ता प्रभारी, कमलेश मरकाम मुकेश कुमार मंडावी एवं समस्त ग्रामवासी मिलकर बिरसा मुंडा यूथ क्लब की शानदार पहल से पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिए और 6 अगस्त को 174 पौधा लगाकर विरशा मुंडा क्लब एवं उड़ान क्रीड़ा एवं विकास संस्थान छत्तीसगढ़ लोगों के भीतर पौधारोपण करने का जन जागरण करते हुए लोगों को नए संदेश दिए।