कोण्डागांव

तीन नाबालिग समेत 8 बाइक रेसर पर कार्रवाई
05-Aug-2023 9:27 PM
तीन नाबालिग समेत 8 बाइक रेसर पर कार्रवाई

कोंडागाँव, 5 अगस्त। कोण्डागांव पुलिस ने फर्राटेदार बाइक व स्टंट करने वाले बाइक रेसर की विरुद्ध कार्रवाई की ।

जिला कोण्डागांव पुलिस को लगातार बाइकर्स के द्वारा तेज गति से शहर मे वाहन चलाने एवं विभिन्न जगहों पर खतरनाक स्टंट करने की सूचना मिल रही थी। सुचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर पुलिस अफसरों के निर्देशन में 3 अगस्त को कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा बाइकर्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

रेसर बाइक चालक भुपेन्द्र पाण्डे 23 वर्ष, समीर सोनवानी उम्र 28 वर्ष, जागेश्वर कोर्राम उम्र 22 वर्ष, निहाल पाटिल व अन्य तीन नाबालिक सभी कोण्डागांव  निवासी हैं। जो खतरानाक तरिके बाइक चलाते मिले जिनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, जिसमे समन शुल्क 5000 रुपये लिया गया।
 
नाबालिग बालकों के परिजन को बाइक चलाने नहीं देने हिदायत दिया गया व बालकों को उनके सुपुर्द किया गया। क्षेत्र की सभी जनता से कोण्डागांव पुलिस की अपिल है कि नाबालिगों से दुपहिया वाहन चलाने न दे एवं वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें।


अन्य पोस्ट