कोण्डागांव

कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा का एक दिवसीय आंदोलन स्थगित
आबकारी एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मिलेगा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 अगस्त। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के शिक्षकों के निलंबन की बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा एवं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर संभाग के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है । कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोंडागांव एवं बस्तर संभाग के पदाधिकारियों के द्वारा 31 जुलाई को संयुक्त संचालक बस्तर को ज्ञापन दिया गया और नि:शर्त निलंबन वापसी की मांग की गई।
निलंबन वापसी ना होने की स्थिति में 4 अगस्त को एक दिवसीय शैक्षणिक संस्थान एवं कार्यालय बंद करने का अल्टीमेटम दिया गया था। चार 4 अगस्त को आबकारी मंत्री एवं जिला कोण्डागांव प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के आगमन पर मंत्री के सम्मान एवं कार्यक्रम प्रभावित न हो, इसके मध्यनजर मोर्चा ने स्थानीय पुराना विश्राम गृह में 3 अगस्त को संध्या 5 बजे आवश्यक बैठक आयोजित कर अपने एक दिवसीय आंदोलन को स्थगित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मिलकर निलंबन संबंधी कार्रवाई पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात परिस्थिति अनुसार छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति का बनाई जाएगी । उक्त जानकारी नीलकंठ शार्दूल जिला संयोजक, ऋषिदेव सिंह जिला सचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला कोण्डागांव ने दी।