कोण्डागांव

शिक्षक फेडरेशन की बेमुद्दत हड़ताल 10 से
04-Aug-2023 9:54 PM
शिक्षक फेडरेशन की बेमुद्दत हड़ताल 10 से

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 अगस्त।
सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने हेतु कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष शंकर लाल नेताम ने कहा कि शिक्षक एल बी संवर्ग के मांग पर लगातार शासन व शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया, किंतु मांग का निराकरण नहीं किया गया, जिससे एलबी संवर्ग के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है और अब फेडरेशन आंदोलन की राह अख्तियार कर रहा है।

एक सूत्रीय मांग- पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर,क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे।उपरोक्त मांग का निराकरण नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा दिनांक 10 अगस्त से जिला कोंडागांव के समस्त विकास खंड - कोंडागांव,फरसगांव, माकड़ी,केशकाल,बड़ेराजपुर में अनिश्चितकालीन धरना व रैली किया जाएगा।

इस दौरान फेडरेशन के जिला सचिव-गुलेंद्र पटेल, सहसचिव- मेसराम सेन, महासचिव-चंद्रभान बघेल, संगठन महामंत्री-हितेंद्र पाण्डे, ब्लॉक अध्यक्ष मदन राठौर,लखन शार्दुल मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट