कोण्डागांव

हफ्ते भर से मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़
03-Aug-2023 10:19 PM
हफ्ते भर से मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़

स्कूली बच्चे समेत राहगीर हो रहे परेशान

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 3 अगस्त।
विगत दिनों तेज आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़ेंगा में भी सप्ताह भर पहले एक बरगद का पेड़ गिरा हुआ है। जिसके चलते 7-8 दिनों से उक्त मार्ग में आवागमन पूर्णत: बाधित है। बावजूद इसके अब तक किसी विभाग अथवा प्रशासन ने इस पेड़ को हटवाने के लिए कोई पहल नहीं की है।
 
जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे हैं ध्यान
ज्ञात हो कि उक्त मार्ग अड़ेंगा को डोहलापारा, बांडापारा, गारावंडी आदि पंचायतों से जोड़ता है। साथ ही यह सडक़ केशकाल विकासखंड को बड़ेराजपुर विकासखंड से भी जोड़ती है। लेकिन सडक़ के बीचों बीच पेड़ गिरने से इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर चारपहिया वाहनों के चालक दूसरे रास्ते से घूम कर आगे की ओर जा रहे हैं।  इस बारे में स्थानीय निवासी शुभम दुष्यंत राणा ने बताया कि काफी दिनों से सडक़ पर पेड़ गिरा हुआ है, लेकिन अब तक किसी भी विभाग के अधिकारी ने इसे संज्ञान नहीं लिया है। जल्द से जल्द इस पेड़ को हटाया जाए। 

हायर सेकेंडरी स्कूल अड़ेंगा के प्राचार्य एन.आर मरापी ने कहा कि स्कूली बालक-बालिकाएं इसी मार्ग से होकर स्कूल पहुंचते हैं। जब से सडक़ पर विशालकाय बरगद का पेड़ गिरा है, बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। यदि जल्द ही इस पेड़ को हटवा दिया जाता है तो स्थानीय लोगों वह इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को सुलभता होगी। 

वहीं केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने कहा कि आपके माध्यम से हमेशा जानकारी प्राप्त हुई है कि अड़ेगा मार्ग में पेड़ गिरा है। मैंने वन विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र पेड़ हटवाने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही सडक़ से पेड़ हटाकर सुचारू रूप से आवागमन बहाल करवा दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट