कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत, तैयारी बैठक
03-Aug-2023 10:14 PM
नेशनल लोक अदालत, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 अगस्त। आज जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव के न्यायाधीशों द्वारा नेशनल लोक अदालत एवं पांच वर्ष से पुराने प्रकरणों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।

गुरुवार को  जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप ने जिला न्यायालय के अंतर्गत पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण के साथ बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में उन्होंने 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को चिन्हांकित कर पक्षकारों के मध्य राजीनामा व सुलह कराया जाकर निराकरण करने एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा समस्त न्यायालयों में पांच वर्ष से पुराने प्रकरणों को चिन्हांकित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकृत करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप, प्रिशिला पॉल होरो अपर जिला न्यायाधीश कोण्डागांव, कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पॉक्सो कोण्डागांव, मोना चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव, अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, योगिता कवर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी कोण्डागांव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट