कोण्डागांव

नियमों का उल्लंघन प्रणव कृषि केन्द्र सील
01-Aug-2023 9:17 PM
नियमों का उल्लंघन प्रणव कृषि केन्द्र सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अगस्त। 
सोमवार को कृषि विभाग के उप संचालक डीपी तांडे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय टीम द्वारा विकासखण्ड बड़ेराजपुर में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उचित कार्य न करने वाले केन्द्रों पर कार्रवाई की गई। 

जिसके तहत बड़ेराजपुर के प्रणव कृषि केन्द्र के निरीक्षण के दौरान रिकार्ड प्रदर्शित न करने, बिना मूल्य सूची विक्रय, गैर जीरो फार्म, कैश क्रेडिट मेमो जारी नहीं करने, स्यक बुक संधारित न करना, पाया गया। जिसके आधार पर केन्द्र में स्टॉक का निरीक्षण कर केन्द्र को सील कर जब्ती की गई। इस हेतु नियमानुसार आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। प्रणव कृषि केन्द्र बड़ेराजपुर के संचालक के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन पाया गया एवं बीज अधिनियम 1966 का उल्लंघन एवं कीटनाशी नियम 1971 का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में समितियों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता युक्त खाद एवं बीजों का संग्रहण पर्याप्त मात्रा में किया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को नकली खाद एवं बीजों के क्रय से बचाने के कलेक्टर के निर्देश पर लगातार छापामार रूप से कार्रवाई की जा रही है। नियमों के उल्लंघन पर केन्द्रों को नोटिस के साथ सील करने की कार्रवाई की जा रही है। 


अन्य पोस्ट