कोण्डागांव

कोंडागांव, 31 जुलाई। युवा कांग्रेस द्वारा बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय बेहतर भारत की बुनियाद अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के युवा नेता भारी संख्या में शामिल हुए। युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल बस्तर संभाग से एकलौती युवा नेत्री अभिलाषा पोयाम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
अभिलाषा पोयाम ने बताया कि इस बड़े सम्मेलन में शामिल होना हमारा सौभाग्य है। राहुल गाँधी जी देश में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं, हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से देश में फैली नफऱत को खत्म करने सम्पूर्ण भारत को एक साथ भाईचारे व शांति के मार्ग में चल पुन: 2024 में भारत देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए राहुल गाँधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम हम युवा कांग्रेसियों का है। यह युवा कांग्रेस का सबसे बड़ा अधिवेशन है, जो पूरे भारत भर के हर राज्य से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आम युवाओं ने भी भाग लिए। इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, इसका सकारात्मक परिणाम आगामी होने वाले चुनावों मे दिखेगा।